Asia Cup 2023 All Teams Squad: एशिया कप के लिए 6 देशों ने किया अपनी टीम का एलान, यहां देखें सभी के स्क्वॉड
Asia Cup 2023: 2023 एशिया कप की शुरुआत बुधवार यानी 30 अगस्त से होगी. वहीं इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी.
मुंबई: एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज बुधवार यानी 30 अगस्त से होगा. इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच मुल्तान (Multan) में खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा. इस बार एशिया कप में कुल 6 टीमें आपस में भिड़ेंगी. टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक तौर पर अभी तक टीम इंडिया (Team India), पाकिस्तान, बांग्लादेश (Bangladesh), नेपाल और अफगानिस्तान (Afghanistan) ही अपनी टीम का एलान किया है, लेकिन श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम भी तय है.
21 अगस्त को बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप के लिए टीम का एलान कर दिया हैं. टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. Virat Kohli Stats Against Pakistani Bowler: पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली का कुछ ऐसा हैं प्रदर्शन, यहां देखें चौंका देने वाले आंकड़ें
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी. यह दोनों खिलाड़ी विरोधी टीमों से लोहा लेंगे. वहीं आपस में भी कुछ आंकड़ें हैं जिनको लेकर इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के बीच भी महा मुकाबला देखने को मिलेगा.
पाकिस्तान की टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैय्यब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.
बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख महेदी, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, नईम शेख.
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा.
अफगानिस्तान की टीम: रहमानुल्लाह गुरबा, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, इकराम अलिखली, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नाही, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, अदबुल रहमान, मोहम्मद सलीम.
नेपाल की टीम: रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), महामद आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित नारायण राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रैटिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन साउद और श्याम ढकाल.
श्रीलंका की टीम: खेल मंत्रालय की मंजूरी के अधीन- दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चैरिथ असालंका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना.