मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) में होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉरमेट में आयोजित किया जाएगा. 21 अगस्त को बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप के लिए टीम का एलान कर दिया हैं.
इस महामुकाबले में सबकी निगाहें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली है. विराट कोहली ने साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान से जीत छीन ली थी. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला भी जमकर बोलता है. Asia Cup 2023: वनडे रैंकिंग में मोहम्मद सिराज के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, एशिया कप में कर सकते हैं कमाल
पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली बनाम हारिस रऊफ
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने हारिस रऊफ के सिर के ऊपर से जो छक्का मारा था, उसे क्रिकेट फैन आज भी नहीं भूले हैं. दोनों के बीच अब तक 4 पारियों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान विराट कोहली ने हारिस रऊफ के खिलाफ 32 गेंदों का सामना किया है और 42 रन बनाए हैं. हारिस रऊफ के खिलाफ किंग कोहली की स्ट्राइक रेट 131.25 की रही है. इस दौरान हारिस रऊफ एक बार भी विराट कोहली को आउट नहीं कर पाए हैं.
विराट कोहली बनाम नसीम शाह
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह अपनी तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अपनी टीम को जीत दिला दे रहे हैं. विराट कोहली और नसीम शाह के बीच 3 पारियों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान विराट कोहली ने 25 गेंद का सामना किया है और 124.00 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाने में सफल रहे हैं. नसीम शाह भी विराट कोहली को एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं.
विराट कोहली बनाम शाहीन अफरीदी
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में थोड़ी दिक्कत होती है. ऐसे में शाहीन अफरीदी के खिलाफ शाहीन अफरीदी को संभल कर खेलना होगा. अभी तक विराट कोहली का पलड़ा शाहीन अफरीदी के सामने भारी नजर आया है. दोनों दिग्गजों के बीच 2 पारियों में आमना-सामना हुआ है. विराट कोहली ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ 154.54 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए हैं. इस दौरान शाहीन अफरीदी ने किंग कोहली को 1 बार आउट किया है. शाहीन अफरीदी के खिलाफ विराट कोहली ने 4 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं.
'किंग' कोहली का पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन
पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शादाब खान भी विराट कोहली को अभी तक एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं. दोनों के बीच 6 पारियों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान विराट कोहली ने 4 चौके और 100 की स्ट्राइक रेट के साथ 67 रन बनाए हैं. वहीं, मोहम्मद नवाज और विराट कोहली का आमना-सामना 3 पारियों में हुआ है. विराट कोहली ने 126.08 की स्ट्राइक रेट और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाए हैं. मोहम्मद नवाज ने विराट कोहली को 1 बार आउट किया है.
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ऐसा है विराट कोहली का प्रदर्शन
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 13 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 48.72 की शानदार औसत से 536 रन बनाए हैं. इस बीच 'रन मशीन' कोहली के बल्ले से 2 शतक और इतने ही अर्धशतक निकलें हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है, जो उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाए थे. पाकिस्तान टीम के खिलाफ विराट कोहली 1 बार बिना खाता खोले हुए भी आउट हो चुके हैं.