Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कुलदीप यादव पर होगी सबकी निगाहें, यहां देखें 'चाइनामैन' के दिलचस्प आंकड़े
टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 86 वनडे खेले हैं और 26.55 की शानदार औसत के साथ 141 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं. इस दौरान कुलदीप यादव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 का रहा है. कुलदीप यादव ने 6 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है.
मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए हैं. बुधवार यानी छह सितंबर से सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत हो गई. एशिया कप में बारिश की वजह से मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है. टीम इंडिया (Team India) सुपर 4 में पहुंच गई हैं. सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेला जाएगा. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार हैं.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एक और महामुकाबले की तैयारी में है. पाकिस्तान सुपर 4 का पहला मैच जीतकर दो अंक हासिल कर चुका है और उसके हौसले भी सातवें आसमान पर हैं. Harbhajan Singh On Yuzvendra Chahal: आगामी वर्ल्ड कप से युजवेंद्र चहल के बाहर होने से हरभजन सिंह हैरान, कही ये बात
टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. साल 2018 एशिया कप के बाद कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
साल 2018 के एशिया कप के बाद कुलदीप यादव का प्रदर्शन
एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला गया था. इसके बाद कुलदीप यादव ने 55 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 31.06 की औसत और 5.43 की इकॉनमी रेट के साथ 83 विकेट चटकाए हैं. इस बीच कुलदीप यादव 4 मैचों में 4 विकेट भी झटक चुके हैं. इस दौरान कुलदीप यादव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है.
साल 2018 के एशिया कप में कुलदीप यादव ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन
कुलदीप यादव साल 2018 की एशिया कप टीम का हिस्सा थे. इस दौरान कुलदीप यादव ने 8 मुकाबलों में 23.70 की शानदार औसत के साथ 10 विकेट झटके थे. कुलदीप यादव की इकॉनमी रेट महज 4.08 की रही थी. भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह थे. कुलदीप यादव ने एशिया कप 2018 में 8 विकेट झटके थे.
टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
टीम इंडिया के लिए वनडे में कुलदीप यादव दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुलदीप यादव ने ये अनोखा कारनामा महज 24 वनडे में किया था. भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने लिए हैं. अजीत अगरकर ने 23 मैच में ये रिकॉर्ड बनाया था.
एशिया में ऐसा है कुलदीप यादव का प्रदर्शन
बता दें कि इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है. एशिया महाद्वीप पर कुलदीप यादव ने अब तक 49 मैच खेले हैं और 29.77 की औसत से 75 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान कुलदीप यादव की इकॉनमी रेट 5.45 की रही है. कुलदीप यादव ने 1 ही बार 4 विकेट हॉल लिया है और एशिया में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 विकेट का रहा है.
वनडे क्रिकेट में कुलदीप यादव के आंकड़ों पर नजर
टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 86 वनडे खेले हैं और 26.55 की शानदार औसत के साथ 141 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं. इस दौरान कुलदीप यादव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 का रहा है. कुलदीप यादव ने 6 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलदीप यादव का प्रदर्शन और भी निखर कर सामने आया है. कुलदीप यादव ने 17 मैच खेले हैं और 18.35 की शानदार औसत के साथ 31 विकेट चटकाए हैं.