एशिया कप 2018: राशिद खान नहीं बल्कि ये 3 अफगानी खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का खेल

भारत को एक बात ध्यान रखनी होगी कि अगर अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे 250 तक नहीं पहुंचने दे क्योंकि अफगानिस्तान ने कई मौकों पर इस लक्ष्य का मजबूती से बचाव किया है

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

मुंबई: एशिया कप 2018 के सुपर-4 के मुकाबले में आज टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान की टीम के साथ होगा. इस टूर्नामेंट में अभी तक भारतीय टीम ने अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की है. भारत ने सुपर-4 के अपने अभी तक के दोनों मैच जीतकर फाइनल की दावेदारी लगभग पक्की कर ली है. अफगानिस्तान के खिलाफ भारत हर तरह से अपने विजयी क्रम को जारी रखने की कोशिश करेगी ताकि फाइनल में वह सकारात्मक मानिसकता के साथ जाए. वहीं अफगानिस्तान के लिए यह मैच एक तरह से साख की लड़ाई है. वह इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी अंत करना चाहेगी.

वैसे, अफगानिस्तान की टीम को बिलकुल भी हलके में नहीं लिया जा सकता. इस टूर्नामेंट में अफगानी टीम ने बेहद शानदार क्रिकेट खेला है. इस साल के एशिया कप में उन्होंने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराया है वहीं पाकिस्तान के साथ बेहद रोमांचक मैच में हारा था. राशिद खान के अलावा अफगानिस्तान के टीम में ऐसे तीन खिलाड़ी मौजूद हैं जिनसे टीम इंडिया को सतर्क रहना होगा.

हाशमतुल्ला शाहिदी:

हाशमतुल्ला शाहिदी पूरे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं. ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ 37 और 58 रनों की महत्वपूर्ण परियां खेलने के बाद सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 97* रन बनाए. बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 71 रनों का योगदान दिया. शाहिदी जबरदस्त लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम इंडिया के गेंदबाजों को टेस्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: कभी बोर्ड ने किया था बैन, आज है रोहित की टीम का अहम हिस्सा

मुजीब उर रहमान:

17 वर्षीय मुजीब विपक्षीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं. वे न सिर्फ विकेट लेते हैं बल्कि बल्लेबाजों को रन बनाने भी नहीं देते. अब तक उन्होंने एशिया कप में 7 विकेट झटके हैं. उन्होंने राशिद और मोहम्मद नबी के साथ मिलकर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया हैं.

असगर अफगान:

अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कई अहम मौकों पर पारी को संभाला हैं. उन्होंने अभी तक 23 मैचों में 1421 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाजों को उनका विकेट जल्द से जल्द लेना होगा.

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद.

अफगानिस्तान : असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमत शाह, इंसानउल्लाह जनत, हशतमुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबादिन नाइब, राशिद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान, जावेद अहमदी, मुनीर अहमद, नाजीबुल्लाह जादरान, , सायेद शिरजाद, वफादार मोमंद और शमिउल्लाह शेनवारी.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\