भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए कप्तान कोहली को आराम देने का फैसला किया. चयनकर्ताओं के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ है तो वो है अंबाती रायडू. कोहली की गैरमौजूदगी में रायडू को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिला और उन्होंने काफी इम्प्रेस भी किया. वैसे वे कोहली के साथ भी इस टीम में खेल चुके हैं मगर यदि कोहली इस टीम में होते तो शायद रायडू को खेलने का मौका नहीं मिलता.
बता दें कि एक ज़माने में रायडू को अगला सचिन तेंदुलकर कहा जाता था. भारत की ओर से अंडर-16 का एक मैच खेलते हुए साल 2002 में उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 177 रनों की पारी खेली थी. साल 2004-05 में रणजी सीरीज के दौरान वे बेहद खराब खेले. ऐसा आरोप लगा कि राजेश यादव से मतभेद के चलते ऐसा किया.
आईसीएल में खेले:
साल 2007 में आईपीएल से पहले आईसीएल की शुरुआत हुई थी. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट का विरोध किया था. इस टूर्नामेंट में अंबाती रायुडू खेले थे. वे तब केवल 21 साल के थे. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में खेलने वालों को आईपीएल में नहीं लिया था. मगर रायुडू को खेलने का मौका मिला और उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम में अपनी जगह पक्की की.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान को हराने के एक दिन बाद टीम इंडिया के लिए आयी बुरी खबर
इस साल की शुरुआत में सयैद मुस्ताक अली टूर्नामेंट का टी20 टूर्नामेंट में कर्नाटक और हैदराबाद के मैच के दौरान उन्होंने अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े किए जिसकी वजह से उन्हें 2 मैचों के लिए बैन किया गया था.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंबाती रायडू ने भारत की ओर से 38 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें दो शतक, छह अर्धशतक सहित 50.91 से ज्यादा की औसत से 1171 रन बनाए हैं.