मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज खेला गया. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में खेला गया. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली हैं. IND Beat SA 1st ODI Live Score Update: पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार की गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. अर्शदीप सिंह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.
पहली बार किया ऐसा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह ने अपने करियर में पहली बार 5 विकेट झटके हैं. वहीं अर्शदीप सिंह पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किए हैं. अर्शदीप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुनील दोशी, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा भी अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट ले चुके हैं, लेकिन ये तीनों ही स्पिनर थे.
ऐसा रहा है करियर
बता दें कि अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए साल 2022 में वनडे में डेब्यू किया था. अर्शदीप सिंह का ये चौथा मुकाबला है. अर्शदीप सिंह ने इसी में पांच विकेट झटके. इससे पहले खेले गए, तीनों वनडे मैचों में अर्शदीप सिंह विकेट नहीं ले पाए थे. अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए 42 टी20 मैचों में 59 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.
महज 116 रन पर सिमटी अफ्रीका
इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.3 ओवरों में महज 116 रन बनाकर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की तरफ से एंडिले फेहलुकवायो ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा नाबाद 55 रन की शानदार पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर ने सबसे ज्यादा एक विकेट झटके. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा.