गुरुग्राम/नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र में भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर संपर्क से समर्थन अभियान के अंतर्गत भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और बोट कंपनी के सह- संस्थापक अमन गुप्ता से मुलाकात की. अनुराग ठाकुर ने इस दौरान दोनों प्रसिद्ध हस्तियों को मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यों और उपलब्धियों से अवगत कराया.
अनुराग ठाकुर ने कहा, "आज युवा उद्यमी व बोट कंपनी के सह संस्थापक अमन गुप्ता से मुलाकात की, जिन्होंने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया है. जब हम ब्रांड इंडिया की बात करते हैं तो एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी इसका नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं हमारे युवा उद्यमी भी अपनी मेहनत और लगन से ब्रांड के जरिए भारत को विदेशों में पहुंचा रहे हैं. मेरा मानना है की इसी प्रकार देश को भी आगे बढ़ने के लिए स्थिरता की आवश्यकता होती है जो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार में संभव है." World Cup Qualifiers 2023: जिम्बाव्बे को हराकर श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया क्वॉलीफाई, 2 नवंबर को टीम इंडिया से होगा मुकाबला
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "मोदी सरकार की पॉलिसी हमेशा से युवाओं को 'जॉब गीवर' बनाने की रही है ना कि 'जॉब सीकर' की. मोदी सरकार की पॉलिसियों के कारण ही आज भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम हब बना है.
उन्होंने कहा, "हमारे युवा प्रधानमंत्री मोदी व सरकार के विश्वास पर शत-प्रतिशत खरे उतरे हैं." क्रिकेटर शिखर धवन से मुलाकात पर ठाकुर ने कहा, "हमने शिखर धवन को सरकार की उपलब्धियां बताई हैं और उनका व खेल जगत का समर्थन मांगा है. पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत में खेलों में 360 डिग्री का परिवर्तन देखने को मिला है."
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर शिखर धवन ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात पर कहा, "सरकार की उपलब्धियां देखकर हमें गर्व होता है. आज पूरे देश का खेल प्रोसेस व इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है. आज हम कहीं भी बाहर जाते हैं तो गर्व महसूस करते हैं. पहले हम सोने की चिड़िया कहे जाते थे, आगे भी हम उसी तरफ बढ़ रहे हैं. दूसरे खेलों को भी आगे बढ़ता देख हमें बेहद खुशी होती है.”
वहीं अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, "खेलों को आगे बढ़ाने व युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने की मोदी सरकार की नीतियों की दोनो प्रसिद्ध व्यक्तियों ने सराहना की व भारत के बढ़ते दबदबे व आर्थिक मोर्चे पर भारत की सुखद स्थिति पर उत्साह व संतोष प्रकट किया.”