Anil Kumble नहीं बनेंगे भारतीय टीम के मुख्य कोच, जानें वजह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं कोच अनिल कुंबले को दोबारा भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाए जानें की चर्चा इन दिनों जोरों पर चल रही थी. इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि उन्हें दोबारा मुख्य कोच बनाए जानें के पक्ष में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को छोड़कर और कोई अधिकारी नहीं है.

अनिल कुंबले (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 29 सितंबर: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के पूर्व कप्तान एवं कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) को दोबारा भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाए जानें की चर्चा इन दिनों जोरों पर चल रही थीं. इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि उन्हें दोबारा मुख्य कोच बनाए जानें के पक्ष में बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को छोड़कर और कोई अधिकारी नहीं है. इसके अलावा कोच के तौर पर उनका रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है.

आईपीएल में वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के मुख्य कोच हैं. कुंबले की देखरेख में टीम ने अबतक कुछ खास करिश्मा नहीं दिखाया है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि कुंबले खुद भी दोबारा भारतीय टीम का मुख्य कोच नहीं बनना चाहते हैं. इसका सीधा कारण है कि अगर वह फिर से मुख्य कोच के तौर पर टीम के साथ जुड़ते हैं तो उन्हें एक बार फिर उन्ही खिलाड़ियों का सामना करना पड़ेगा जिनके साथ उनका भारतीय कोच रहते हुए विवाद हुआ था.

यह भी पढ़ें- RR vs RCB, IPL 2021 Live Cricket Streaming Online: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर हाईवोल्टेज मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

इसके अलावा ये भी खबर आ रही है कि बीसीसीआई अधिकारी मुख्य भारतीय कोच के तौर पर अब किसी विदेशी कोच को देखना चाहते हैं. साल 2015 के बाद से भारतीय टीम का मुख्य कोच कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं रहा है. टीम के आखिरी विदेशी कोच डंकन फ्लेचर (Duncan Fletcher) थे.

बात करें बतौर खिलाड़ी अनिल कुंबले का भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 132 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 236 पारियों में 29.6 की एवरेज से 619 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 35 बार पांच और 31 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 74 रन खर्च कर 10 विकेट है.

यह भी पढ़ें- बीसीसीआई ने दूसरे क्वालीफायर, आईपीएल फाइनल के लिये प्रदेश ईकाइयों के अधिकारियों को बुलाया

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 271 वनडे मैच खेलते हुए 265 पारियों में 30.9 की एवरेज से 337 सफलता प्राप्त की है. वनडे में उनके नाम दो बार पांच और आठ बार चार विकेट लेने का कारनामा है. कुंबले का वनडे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन खर्च कर छह विकेट है.

बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 132 मैच खेलते हुए 173 पारियों में 17.8 की एवरेज से 2506 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 271 वनडे मैच की 136 पारियों में 10.5 की एवरेज से 938 रन बनाए हैं.

Share Now

\