RR vs RCB, IPL 2021 Live Cricket Streaming Online: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर हाईवोल्टेज मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: File Photo)

अबू धाबी, 29 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के 43वें मुकाबले में बुधवार यानी आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, वहीं इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे मैदान में आएंगे.

इस हाईवोल्टेज मैच में आरआर की कमान जहां 26 वर्षीय युवा भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी संजु सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में है, वहीं आरसीबी की अगुवाई टीम इंडिया के अनुभवी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को देश में क्रिकेटप्रेमी स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotsta) पर देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से रौंदा, आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर एक नजर

बता दें आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आरआर की टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बनें रहना चाहेगी, तो वहीं कोहली की टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ की तरफ एक कदम और मजबूती के साथ बढ़ाना चाहेगी.

बात करें दोनों टीमों की अंकतालिका में मौजूदा स्थिति के बारे में तो आरआर की टीम 10 मुकाबलों में चार जीत और छह हार के बाद आठ (-0.369) अंक लेकर सातवें पायदान पर स्थित है, वहीं आरसीबी की टीम अपने 10 मुकाबलों के बाद छह जीत एवं चार हार के साथ 12 (-0.359) अंक लेकर उपर से तीसरे स्थान पर काबिज है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 MI vs PBKS: लगातार तीन हार के बाद मुंबई इंडियंस ने चखा जीत का स्वाद, पंजाब किंग्स को छह विकेट से रौंदा

गौरतलब हो कि देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक दोनों टीमें कई बार आमने-सामने हो चुकी हैं. इस दौरान आरसीबी का पलड़ा आरआर के खिलाफ भारी रहा है. आरसीबी ने आरआर के खिलाफ अबतक कुल 11 मैच जीते हैं, जबकि आरआर की टीम को आरसीबी के खिलाफ 10 जीत नसीब हुई है.

इसके अलावा आरआर के लिए आरसीबी के खिलाफ मौजूदा कप्तान संजू सैमसन सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 241 रन बनाए हैं, वहीं आरसीबी के लिए आरआर के खिलाफ अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और कप्तान विराट कोहली सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021, MI vs PBKS: रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

गेंदबाजी के दौरान आरआर के लिए आरसीबी के खिलाफ 28 वर्षीय स्पिनर श्रेयस गोपाल ने सर्वाधिक छह मैचों में 14 सफलता प्राप्त की है, वहीं आरसीबी के लिए आरआर के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 16 विकेट चटकाए हैं.

आज के मुकाबले के लिए आरआर और आरसीबी की प्लेइंग एलेवेन:

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग/शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी/जयदेव उनादकट और मुस्तफिजुर रहमान.

यह भी पढ़ें- IPL 2021, KKR vs DC: केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.