पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने आज ही के दिन रचा था इतिहास, लिए थे 'परफेक्ट 10' विकेट, देखें वीडियो

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने आज ही के दिन 20 साल पहले एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी. जी हां कुंबले ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 'परफेक्ट 10' विकेट हासिल किए थे.

अनिल कुम्बले (File Photo)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने आज ही के दिन 20 साल पहले एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी. जी हां कुंबले ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 'परफेक्ट 10' विकेट हासिल किए थे. अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि 1999 में हासिल की थी.

बता दें कि अनिल कुंबले ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में दस विकेट हासिल किए थे. कुल मिलाकर कुंबले ने इस मैच में 14 विकेट हासिल किए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.

यह भी पढ़ें- पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने विराट कोहली और पाक के पीएम इमरान खान में बताई समानतायें

अनिल कुंबले से पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर ने किया था. जी हां जिम लेकर (Jim Laker) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड की मैदान पर इतिहास रचा था. जिम लेकर ने पहली पारी में नौ विकेट और दूसरी पारी में 10 विकेट झटके थे.

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना करना मेरी जल्दबाजी थी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने मानी अपनी भूल

ज्ञात हो कि भारत ने मैच की पहली पारी में 252 रन बनाकर पाकिस्तान को 172 रनों पर ढेर कर दिया था. इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ओपनर एस. रमेश 96 रन की बदौलत 339 रन बनाए और मेहमान टीम को जीत के लिए 420 रन का टारगेट दिया था. पाकिस्तान मैच को ड्रॉ कराने की कोशिशों में लगा था लेकिन कुंबले ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और भारतीय टीम को 212 रन से शानदार जीत दिलाई.

Share Now

\