भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपने बल्ले का कमाल दिखाया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन उन्होंने नाबाद 173 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस दमदार पारी को देखकर भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले भी उनके फैन हो गए हैं और उन्होंने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
अनिल कुंबले जायसवाल से हुए प्रभावित
अनिल कुंबले का मानना है कि यशस्वी जायसवाल के पास दूसरे दिन न सिर्फ अपना दोहरा शतक पूरा करने का मौका है, बल्कि वह अपना पहला तिहरा शतक (300 रन) भी बना सकते हैं.
एक स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए कुंबले ने कहा, "जायसवाल दिन-ब-दिन बेहतर होते जा रहे हैं. हमने उनकी भूख और बड़ी पारी खेलने की उनकी लगन के बारे में हमेशा बात की है. वह सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए खेलते हैं. पिछले मैच में वह अच्छी शुरुआत के बाद जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने उसकी पूरी भरपाई कर ली है."
कुंबले ने आगे कहा, "अपने छोटे से करियर में उन्होंने यह साबित किया है कि जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह उसका पूरा फायदा उठाते हैं. यह देखना शानदार है. वह अभी भी क्रीज़ पर हैं और कल वह एक बहुत बड़ा स्कोर बना सकते हैं. उनके पास न केवल 200 रन, बल्कि 300 रन बनाने का भी एक शानदार मौका है."
बड़ी पारियों के बादशाह हैं जायसवाल
यह कोई पहली बार नहीं है जब जायसवाल ने शतक को एक बड़ी पारी में बदला है. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने अब तक 7 शतक लगाए हैं, जिनमें से 5 बार उन्होंने 150 से ज़्यादा रन बनाए हैं. कमाल की बात तो यह है कि उन्होंने अपने पहले चार शतकों को 150 रनों के पार पहुंचाया था. ऐसा करने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने किया था.
मैच का हाल
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 318 रन बना लिए थे. जायसवाल को साई सुदर्शन का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दिन के अंत में यशस्वी जायसवाल 173 रन और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद थे. कप्तान गिल ने टॉस के समय ही कहा था कि वे एक बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं, और भारतीय बल्लेबाजों ने ठीक वैसा ही करके दिखाया. अब सभी की नज़रें दूसरे दिन के खेल पर हैं, यह देखने के लिए कि क्या जायसवाल इतिहास रच पाते हैं.













QuickLY