Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team ODI Head To Head: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का तीसरा मैच अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला मैच होगा. अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में होगी. जबकि टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हार कर इस सीरीज में उतरेगी. वहीं अफगानिस्तान जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों क सीरीज में 2-0 से जीत के साथ मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के पास कई अनुभवी खिलाड़ी है. जिनके ऊपर सभी की निगाहें होंगी. ऐसे में आइए जानतें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
अफ़गानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे में 5 बार भिड़ी हैं. जिसमें दक्षिण अफ़्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दक्षिण अफ़्रीका ने 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि अफ़गानिस्तान को 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना पता चलता है की दक्षिण अफ़्रीका की टीम ज्यादा मजबूत हैं.
दोनों टीमों के पिछले पांच मैचों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पिछले पांच मैच में एक भी जीत दर्ज नहीं की है. त्रिकोणीय श्रृंखला में दो हार का सामना किया है. इससे पहले अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हुई है. वहीं अफ़गानिस्तान के पिछले पांच मैचों की बात करें तो पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले ,कुछ मैचों के रिकॉर्ड के देखकर अफगानिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
अफ़गानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, राशिद खान, नूर अहमद
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी













QuickLY