Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team ODI Head To Head: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज के लिए दोनो टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. अफगानिस्तान की कमान हश्मतुल्लाह शहीदी को सौंपी गई हैं. रहमत शाह को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा राशिद खान इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. दक्षिण अफ्रीका ने केशव महाराज, कागिसो रबाडा, डेविड मिलर, मार्को जेनसन और हेनरिक क्लासेन जैसे सात खिलाड़ियों को आराम दिया है. जबकि 2027 के वनडे विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का पूल बनाने के लिए 'नए खिलाड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. यह भी पढें: Afghanistan vs South Africa ODI Series 2024 Live Streaming: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाएगी रोमांचक वनडे सीरीज, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
दोनों टीमों के बीच वनडे में हेड टू हेड आंकड़े
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक वनडे में दो बार भीड़ चुकी है. जिसमें दोनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. जबकि अफगानिस्तान को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन क्विंटन डी कॉक ने बनाए हैं. क्विंटन डी कॉक ने दो मैचों में 109 रन बनाए हैं. हालांकि क्विंटन डी कॉक इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्होंने ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान की ओर से अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने एक मैच में 97 रन बनाए हैं. दोनों टीमें आखिरी बार 2023 के वर्ल्ड कप में वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में भिड़ी थी.
अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम
18 सितंबर: शारजाह में पहला वनडे, भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे
20 सितंबर: शारजाह में दूसरा वनडे, भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे
22 सितंबर: शारजाह में तीसरा वनडे, भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे
अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, रियाज़ हसन, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नांग्याल खरोती , अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फ़रीद अहमद मलिक.
दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबायोमजी पीटर, एंडिले सिमेलाने, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स। काइल वेरिन, लिजाड विलियम्स