Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 20 सितंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अफगानिस्तान की टीम कल के मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी के इरादे से मैदान में उतरी हैं. इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की कमान हश्मतुल्लाह शहीदी (Hashmatullah Shahidi) को सौंपी गई हैं. जबकि साउथ अफ्रीका की अगुवाई एडेन मार्कराम कर रहे हैं. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक महज तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किया हैं. इस बीच दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका/अफगानिस्तान के कप्तान एडेन मार्कराम/हश्मतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी/बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
🚨 PLAYING XI 🚨
We are going with a solitary change from the first game, with Gulbadin Naib making way for the wicket-keeper batter Ikram Alikhil. 🔁
Here's our lineup! 👍#AfghanAtalan | #AFGvSA | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/SkpbTZc9IV
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 20, 2024
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रियाज़ हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी.
🪙TOSS
🇦🇫Afghanistan have won the toss and will bat first.
Temba is back in as captain
Peter makes his ODI debut!⚡️
Here is our starting XI ⤵️#WozaNawe #BePartOfIt #SAvAFG pic.twitter.com/Zykp8vzq4d
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 20, 2024
साउथ अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, ब्योर्न फोर्टुइन, नंद्रे बर्गर, नकाबा पीटर, लुंगी एनगिडी.