Afghanistan vs New Zealand, Only Test Head To Head Record: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कल से खेला जाएगा एकमात्र टेस्ट, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़ें

बता दें कि उपमहाद्वीप की मुश्किल परिस्थितियों में न्यूजीलैंड की टीम को छह टेस्ट मैच खेलने हैं. पिछले 40 साल में यह पहला मौका होगा जब न्यूजीलैंड की टीम उपमहाद्वीप में इतने ज्यादा टेस्ट मैच खेलेगी. उपमहाद्वीप में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. न्यूजीलैंड ने उपमहाद्वीप में 90 टेस्ट मैच खेले हैं.

अफ़गानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Afghanistan National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: अफ़गानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कल यानी 9 सिंतबर से इकलौता टेस्ट खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड (Greater Noida Sports Complex Ground) में सुबह 10 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीम के कप्तान 9:30 बजे टॉस के लिए मैदान पर नजर आएंगे. लेकिन इस मुकाबले के पहले दिन बारिश का साया मंडरा रहा हैं. Afghanistan vs New Zealand, Only Test Pitch And Weather Report: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड टेस्ट में मंडराया बारिश और आंधी-तूफान का खतरा? यहां देखें नोएडा के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

एक तरफ जहां अफगानिस्तान का इरादा उलटफेर करने का होगा तो वहीं न्यूजीलैंड इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी. इस इकलौते टेस्ट में जहां अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में हैं. वहीं, न्यूज़ीलैण्ड की अगुवाई टिम साउदी करते नजर आएंगे. न्यूजीलैंड का अफगानिस्तान के खिलाफ यह पहला टेस्ट मैच होगा. राशिद खान चोट के कारण यह मैच नहीं खेल पाएंगे. अफगानिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है. इसी वजह से इस मैच के नतीजे का डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

बता दें कि उपमहाद्वीप की मुश्किल परिस्थितियों में न्यूजीलैंड की टीम को छह टेस्ट मैच खेलने हैं. पिछले 40 साल में यह पहला मौका होगा जब न्यूजीलैंड की टीम उपमहाद्वीप में इतने ज्यादा टेस्ट मैच खेलेगी. उपमहाद्वीप में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. न्यूजीलैंड ने उपमहाद्वीप में 90 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान कीवी टीम को 40 मैच में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम इस रिकॉर्ड में सुधार करने का प्रयास करेगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें टेस्ट क्रिकेट में पहले कभी आमने-सामने नहीं हुई हैं. दोनों टीमों के बीच यह पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. अफगानिस्तान ने साल 2017 में टेस्ट दर्जा हासिल किया था. अफगानिस्तान की टीम का यह केवल दसवां टेस्ट मैच होगा. पिछले तीन मैच में अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान की टीम इससे पहले आयरलैंड, बांग्लादेश और जिंबॉब्वे को हरा चुका है.

पिच रिपोर्ट

साल 2016 में आईसीसी ने ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड को इंटरनेशनल मुकाबले खेलने की इजाजत दे दी थीं. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच इस मैदान पर पहला टेस्‍ट मैच होगा. इससे पहले इस स्‍टेडियम में कुछ फर्स्ट क्लास मैच खेले गए हैं. 2017 से 2020 के बीच यहां पर अफ़गानिस्तान के पांच वनडे और छह टी20 इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं. टी20 में स्टेडियम की पिच ने काफी रन बनाए हैं. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में जैसे-जैसे समय बीतेगा बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है. तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं होगी. कुल मिलाकर बल्लेबाजों के लिए यहां बल्लेबाजी करना आसान रहेगा.

एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए दोनों टीम इस प्रकार हैं:

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), बहिर शाह, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, शम्स उर रहमान, जिया-उर-रहमान , ज़हीर खान, क़ैस अहमद, खलील अहमद और निजात मसूद.

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग.

Share Now

संबंधित खबरें

\