Afghanistan vs Bangladesh 2nd ODI 2024 Preview: दूसरे वनडे में बांग्लादेश करेगी वापसी या अफगानिस्तान सीरीज में जमाएगी कब्जा; यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी
AFG vs BAN (Photo: @BCBtigers)

Afghanistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 2nd ODI 2024 Preview: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 9 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रनों से हराया है. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम दूसरे वनडे में बांग्लादेश की हराकर सीरीज में कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश की नजरें दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर होगी. दूसरे वनडे में डंक टीमें। के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Afghanistan vs Bangladesh, 2nd ODI Live Streaming In India: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बता दें की अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लिए यह वनडे सीरीज काफी अहम भी होने वाली है. क्योंकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जो पाकिस्तान में खेली जानी है, अब ज्यादा दूर नहीं है. पिछले साल वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पदार्पण करने के लिए तैयार है.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम वनडे में अब तक 17 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. बांग्लादेश ने 17 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि अफगानिस्तान को 7 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना साफ होता है की दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर देखने को मिलती है. हालांकि बांग्लादेश का रिकॉर्ड बेहतर होने के नाते वो ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

पिच रिपोर्ट

शारजाह की पिच पर स्पिनरों को काफी मदद मिलती है. इस पिच पर गेंदबाजी करते समय धीमी गति से टर्न लेने वाले गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहता है. लेकिन बॉउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाज भी फायदा उठा सकते हैं. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश पहले वनडे मैच में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): शमतुल्लाह शाहिदी, रहमत शाह, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज और शरीफुल इस्लाम के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच 9 नवंबर शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच कहां देखें?

भारत में फैंस अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का प्रसारण अधिकार फैनकोड (FanCode) के पास हैं. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे वनडे मैच का लुफ्त यहां से उठा सकतें हैं. हालांकि अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का प्रसारण भारत में टीवी पर उपलब्ध नहीं है लेकिन फैनकोड ऐप(FanCode App) इस सीरीज जा लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करेगा.

दोनों टीमों की स्क्वाड:

बांग्लादेश की वनडे टीम: सौम्य सरकार, तंजीद हसन, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदॉय, जैकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, नाहिद राणा.

अफगानिस्तान की वनडे टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), फरीद अहमद, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), नूर अहमद, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रियाज हसन, राशिद खान, नांगियालाई खरोती, अब्दुल मलिक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, दरविश रसूली, बिलाल सामी, नवीद जादरान