Afghanistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, 2nd ODI Match Scorecard Update: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 11 अक्टूबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही अफगानिस्ता की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अब दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी. जबकि, बांग्लादेश की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. इस सीरीज में अफगानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) कर रहे हैं. जबकि, बांग्लादेश की कमान मेहंदी हसन मीराज (Mehidy Hasan Miraz) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Pakistan vs South Africa, 1st Test Match Pitch Report And Weather Update: लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या पाकिस्तान के गेंदबाज मचाएंगे तांडव, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
पहले वनडे मुकाबले बांग्लादेश के कप्तान मेहंदी हसन मीराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 48.5 ओवरों में महज 221 रन बनाकर सिमट गई. अफगानिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 222 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने महज 47.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच अब तक 20 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों बांग्लादेश की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. बांग्लादेश की टीम ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, अफगानिस्तान की टीम को महज नौ मैचों में जीत मिली हैं. इस सीरीज से अफगानिस्तान की टीम बढ़त हासिल करना चाहेगी.
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड (Afghanistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match Scorecard)
इस रोमांचक मुकाबले अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 38 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 65 रन तक लेकर गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 44.5 ओवर में महज 190 रन बनाकर सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 95 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान इब्राहिम जादरान ने 140 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के लगाए. इब्राहिम जादरान के अलावा मोहम्मद नबी और एएम ग़ज़नफ़र ने 22-22 रन बनाए.
दूसरी तरफ, बांग्लादेश की टीम को तंज़ीम हसन साकिब ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. बांग्लादेश की ओर से कप्तान मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मेहदी हसन मिराज के अलावा तंज़ीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट चटकाए. बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 191 रन बनाने हैं. अफगानिस्तान की टीमे यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी: 190/10, 44.5 ओवर (रहमानुल्लाह गुरबाज़ 11 रन, इब्राहिम जादरान 95 रन, सेदिकुल्लाह अटल 8 रन, रहमत शाह रिटायर्ड हर्ट 9 रन, हशमतुल्लाह शाहिदी 4 रन, अजमतुल्लाह उमरजई 0 रन, मोहम्मद नबी 22 रन, नांगेयालिया खारोटे 13 रन, राशिद खान 1 रन, एएम ग़ज़नफ़र 22 रन और बशीर अहमद नाबाद 0 रन.)
बांग्लादेश की गेंदबाजी: (तंज़ीम हसन साकिब 2 विकेट, तनवीर इस्लाम 1 विकेट, मेहदी हसन मिराज 3 विकेट और रिशाद हुसैन 2 विकेट).
नोट: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY