विश्व के करिश्माई स्पिनर और T20 के सरताज अफगानिस्तान (Afghanistan) के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) अपने पिता के निधन के बावजूद बिग बैश लीग (Big Bash League) में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) की आरे से खेलने के लिए मैदान में उतरे. राशिद खान इस फैसले की क्रिकेट जगत में जमकर तारीफ हो रही है. ICC वेबसाइट के अनुसार, करिश्माई स्पिनर राशिद के पिता का मैच से 24 घंटे पहले रविवार को ही निधन हो गया था, लेकिन इसके बावजूद वह नए साल की पूर्वसंध्या पर सोमवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मैदान में उतरे.
ज्ञात हो कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जब मात्र 17 साल के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था. बता दें कि उस समय भारतीय कप्तान दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर कर्नाटक के खिलाफ दिल्ली के तरफ से रणजी मैच खेल रहे थे. इस मैच में विराट ने 281 मिनट तक बल्लेबाजी की और 238 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें- साल 2019 में विराट के इन पांच वीरों की हो सकती है शादी
Today I lost the most important person in my life,father-the everlasting candle.Inna lillahi wa inna ilayhi raji'un.
Now I know why u always asked me to be strong,bcz u knew that today I would need the strength to bear your loss.Will be always in my🤲🏼I miss u #plztalktomeOnce😢😢 pic.twitter.com/BGIHaqKVbx
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) December 30, 2018
राशिद खान ने इस मैच में दो विकेट लिए और अपनी टीम को 20 रनों से जिताने में अहम योगदान दिया. इस मैच में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 175 रन बनाए थे. जवाब में सिडनी थंडर की टीम 6 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. इस तरह स्ट्राइकर्स 20 रन से जीते. बता दें कि दिग्गज अफगान स्पिनर साल 2018 में T20 फार्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.