Sri Lanka A National Cricket Team vs Afghanistan A National Cricket Team Final Match Scorecard: श्रीलंका ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 (ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024) का फाइनल मुकाबला आज यानी 27 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमराट (Al Amerat) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला गया. फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ए की टीम ने श्रीलंका ए को सात विकेट से रौंद दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान ए की टीम ने पहली पारी एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप के खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया हैं. Sri Lanka A vs Afghanistan A, Final Match 1st Inning Scorecard: फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ए ने अफगानिस्तान ए को दिया 134 रनों का लक्ष्य, सहान अराचिगे ने खेली 64 रन की बेहतरीन पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
इस बीच फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ए के कप्तान नुवानिडू फर्नांडो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ए की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 15 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद पवन रथनायके और सहान अराचिगे ने मिलकर पारी को संभाला.
यहां देखें SL A बनाम AFG A का स्कोरकार्ड:
#EmergingAsiaCup2024 #EmergingAsiaCup
Sediqullah Atal's 55 help AFG A clinch maiden title
— Express Sports (@IExpressSports) October 27, 2024
श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 133 रन बनाए. श्रीलंका ए की तरफ से सहान अरचिगे ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रनों की पारी खेली. सहान अरचिगे के अलावा निमेष विमुक्ति ने 23 रन बनाए.
अफगानिस्तान ए की टीम को बिलाल सामी ने पहली कामयाबी दिलाई. अफगानिस्तान ए की ओर से बिलाल सामी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. बिलाल सामी के अलावा अल्लाह ग़ज़नफ़र ने दो विकेट चटकाए. अफगानिस्तान ए की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 134 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ए के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और शून्य पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. अफगानिस्तान ए की टीम ने महज 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अफगानिस्तान ए की टीम की तरफ से सेदिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा नाबाद 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
इस धुआंधार पारी के दौरान सेदिकुल्लाह अटल ने 55 गेंदों पर तीन चौका और एक छक्का लगाए. सेदिकुल्लाह अटल के अलावा करीम जनत ने 33 रन बनाए. श्रीलंका की टीम को सहान अरचिगे ने पहली सफतला दिलाई. श्रीलंका ए की ओर से सहान अराचिगे, दुशान हेमंथा और एशान मलिंगा ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए.