नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मौजूदा समय में सीमित ओवरों की कमान संभाल रहे आरोन फिंच (Aaron Finch) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की सबसे मजबूत ऑल टाइम वनडे इलेवन टीम चुनी है. फिंच ने अपनी इस टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) को चुना है. वहीं मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उन्होंने क्रमशः रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी और एंड्रयू साइमंड्स को चुना है. वहीं फिंच ने टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर ब्रेट ली, जसप्रीत बुमराह और ग्लेन मैकग्रा को मौका दिया है. उन्होंने अपनी इस वनडे इलेवन में दो प्रमुख स्पिन गेदबाजों को चुना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग और भारत के हरभजन सिंह शामिल हैं.
आरोन फिंच ने इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं यकीन से नहीं कह सकता. ईमानदारी से कहूं तो मुझे धोनी के बारे में इससे ज्यादा नहीं पता है. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि वह एक महान खिलाड़ी हैं. मुझे उन्हें खेलते देखना अच्छा लगता है. मैं धोनी के भविष्य को लेकर जवाब नहीं दे सकता क्योंकि मैं कुछ नहीं जानता.'
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमी फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. धोनी ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, इसके बावजूद वह भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके. कीवी टीम के खिलाफ मिली इस हार के बाद से धोनी के संन्यास को लेकर भी चर्चाएं लगातार चल रही हैं, लेकिन धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
आरोन फिंच द्वारा चुनी गई भारत-ऑस्ट्रेलिया कंबाइंड ऑल टाइम वनडे इलेवन टीम:
वीरेंद्र सहवाग, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रेट ली, जसप्रीत बुमराह, ग्लेन मैकग्रा, ब्रैड हॉग/हरभजन सिंह.