2018 में एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के 5 गेंदबाज

नया साल शुरु होने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. तमाम अच्छे, बुरे और यादगार पलों के बीच साल 2018 अपने आखिरी पड़ाव पर है.

आदिल राशिद, कुलदीप यादव और राशिद खान (Photo Credit: File Photo)

नई दिल्ली: नया साल शुरु होने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. तमाम अच्छे, बुरे और यादगार पलों के बीच साल 2018 अपने आखिरी पड़ाव पर है. क्रिकेट के लिहाज से ये साल कुछ खिलाड़ियों के लिए काफी लकी रहा तो कुछ को सिर्फ मायूस होना पड़ा. मसलन, आज हम आपको साल 2018 के ऐसे कुछ गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट झटके. ये गेंदबाज उन गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने मैदान में बल्लेबाजों को अपनी घातक गेंदबाजी से न सिर्फ हैरत में डाल दिया बल्कि उन्हें मैदान में ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया.

5- टेंडई चटारा:

जिम्बाब्वे की ओर से खेल रहे टेंडई चटारा (Tendai Chatara) की अगर बात की जाए तो आपको बता दें कि ये अपनी शानदार गेंदबाजी की वजह से इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. गौरतलब है कि टेंडई चटारा ने इस साल तकरीबन 21 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30 विकेट लिए हैं. 33 रन पर 4 विकेट उनका इस साल का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा. हालांकि, एक जमाना था जब जिम्बाब्वे की टीम में एंडी फ्लावर, ग्रांट फ्लावर और हीथ स्ट्रीक जैसे दिग्गज खिलाड़ी हुआ करते थे लेकिन आज इस टीम के पास वैसे खिलाड़ियों की एक तरह से कमी खल रही है. शायद इसी वजह से ये टीम लगातार कमजोर होती जा रही है. लेकिन यहां पर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि अगर ऐसे ही जिम्बाब्वे के खिलाड़ी प्रदर्शन करते रहे तो टीम को एक नई दिशा देने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी क्रिकेट मैच खेलने के नहीं जीतने के लिए पैसे देते हैं

4- मुजीब उर रहमान:

अफगानिस्तान की गलियों में क्रिकेट खेल-खेलकर बड़ा हुए मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) लगातार अपने शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने अपने शुरुआती दौर से ही क्रिकेट के मैदान में अपनी अहम छाप छोड़ी है. वहीं अगर रहमान के कैरियर पर एक नजर डाली जाए तो आपको बता दें कि इस युवा गेंदबाज ने इस साल बीस मैचों में 37 विकेट अपने नाम किए हैं. इसी के साथ क्रिकेट की दुनिया में रहमान अब एक बड़े गेंदबाज के तौर पर जाने जाने लगे हैं. अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से रहमान इस सूची में चौथा स्थान बनाने में कामयाब रहे.

3- आदिल राशिद:

धीमी गति से गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल राशिद (Adil Rashid) इस सूची में अपना नाम तीसरे स्थान पर लाने में कामयाब रहे. बता दें कि राशिद ने साल 2018 में कुल 24 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 42 विकेट झटक कर सबको हैरत में डाल दिया. 36 रन देकर चार विकेट उनके इस साल के सबसे अच्छे गेंदबाजी के आंकड़े हैं. राशिद अक्सर अपनी गुड लाइन अप और शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. गौरतलब है कि राशिद ने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट खेलते हुए आया हार्टअटैक, 24 साल के खिलाड़ी की हुई मौत

2- कुलदीप यादव:

हमेशा अपनी घातक गेंदबाजी से लोगों को कायल करने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. बता दें कि साल 2018 में उन्होंने 19 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने उमदा प्रदर्शन करते हुए 45 विकेट झटके. गौरतलब है कि कुलदीप यादव बहुत ही कम समय में अच्छा खासा नाम कमा चुके हैं. मौजूद समय में वो एकदिवसीय और टी-20 में टीम इंडिया के सबसे पसंदीदा स्पिनर हैं. कभी कभार उन्हें टेस्ट में भी खेलने का मौका मिल जाता है. क्रिकेट के जानकार मानते हैं कि 2019 में होने जा रहे विश्वकप में कुलदीप भारत के लिए एक तरीके से तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं.

1- राशिद खान:

राशिद खान (Rashid Khan) ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे यानी कि नंबर 1 पर हैं. राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 मैचों में कुल 48 विकेट लिए हैं. अगर आप क्रिकेट में जरा भी दिलचस्पी रखते होंगे तो आपको जरूर पता होगा कि इतने शानदार आंकड़े शायद ही कभी देखने को मिलते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि राशिद खान एक ऐसे देश से आते हैं जहां क्रिकेट की मुलभुत सुविधाओं की काफी कमी है. बावजूद इसके वो कमाल की गेंदबाजी करते हैं. इस समय वो दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Preview: आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\