Ind vs WI: इस युवा गेंदबाज को मिला मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, यह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की T-20 श्रृंखला में मेहमान टीम को 3-0 से क्लीनस्वीप कर ये सीरीज अपने नाम कर लिया है.

शिखर धवन और कुलदीप यादव (Photo Credit: File Photo)

Ind vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की T-20 श्रृंखला में मेहमान टीम को 3-0 से क्लीनस्वीप कर ये सीरीज अपने नाम कर लिया है. हम आपको बता दें कि मेहमान टीम के लिए ये दौरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद वेस्टइंडीज को पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में T-20 सीरीज के आखिरी मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के आतिशी पारी के बदौलत भारतीय टीम ने मेहमान टीम को छह विकेट से मात दी. इस उम्दा पारी के लिए शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं पूरी टूर्नामेंट में आतिशी गेंदबाजी करने वाले युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.

हम आपको बात दें कि युवा फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव को तीसरे T-20 मैच में आराम दिया गया था. कुलदीप यादव को अपने पहले दो मैचों के प्रदर्शन के आधार पर इस श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से चुना गया है. कुलदीप यादव ने दो मैचों में 5.62 के इकॉनमी रेट से 45 रन खर्च कर पांच विकेट झटके थे. यादव ने 9 की औसत से ये विकेट लिए थे. कोलकाता में हुए पहले मैच में कुलदीप ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए थे, जबकि लखनऊ टी20 में उन्होंने 32 रन देकर दो विकेट लिए थे. यह भी पढ़ें-विराट कोहली की पॉल हैरिस ने की थी जोकर से तुलना, भारतीय कप्तान ने पूछा कौन है वो?

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पिछली परियों के नाकामी को भुलाते हुए तीसरे T-20 मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की. धवन ने 62 गेंदो पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 92 रन बनाए. इस पारी के लिए शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है, और इस पारी के दम पर वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. धवन ने तीन मैचों में 124.32 के स्ट्राइक रेट और 46 की औसत से 138 रन बनाए.

Share Now

\