मुंबई: एफएचआई मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप (FIH Hockey World Cup) शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. हॉकी इंडिया (Hockey India) ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी (Federation of International Hockey) के समन्वय से इस वैश्विक आयोजन के कार्यक्रम एलान किया. करीब आधी सदी से वर्ल्ड कप (World Cup) ट्रॉफी का प्रतीक्षा कर रही टीम इंडिया, स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ये टूर्नामेंट 13 जनवरी से भारत में शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4 पूल में बांट दिया गया है. इस टूर्नामेंट में कुल 44 मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया (Team India) पूल डी में स्पेन (Spain), इंग्लैड (England) और वेल्स (Wales) के साथ रखा गया है.
टीम इंडिया 47 साल से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार कर रहा है. आखिरी बार 1975 में कुआलालंपुर, मलेशिया में टीम इंडिया ने हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसके बाद टीम इंडिया को इस ग्लोबल इवेंट में कभी भी कोई ट्रॉफी उठाने का अवसर नहीं मिला. टीम इंडिया ने पिछली बार चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप जीता था. 2023 Men's FIH Hockey World Cup: टीम इंडिया के पास मेडल का चार दशक का सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका
ये है चार पूल
पूल A - ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका.
पूल B - बेल्जियम, जर्मनी, कोरिया और जापान.
पूल C - नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, मलेशिया और चिली.
पूल D - टीम इंडिया, इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स.
कब-कब होगा टीम इंडिया का मैच
टीम इंडिया Vs स्पेन - 13 जनवरी, शाम 7 बजे
टीम इंडिया Vs इंग्लैंड - 15 जनवरी, शाम 7 बजे
टीम इंडिया Vs वेल्स - 19 जनवरी, शाम 7 बजे
यहां देखें हॉकी विश्व कप का पूरा शेड्यूल
13 जनवरी
अर्जेंटीना Vs दक्षिण अफ्रीका (भुवनेश्वर) - 1:00 PM
ऑस्ट्रेलिया Vs फ्रांस (भुवनेश्वर) - 3:00 PM
इंग्लैंड Vs वेल्स (राउरकेला) - 5:00 PM
टीम इंडिया Vs स्पेन (राउरकेला) - 7:00 PM
14 जनवरी
न्यूजीलैंड Vs चिली (राउरकेला) - 1:00 PM
नीदरलैंड Vs मलेशिया (राउरकेला) - 3:00 PM
बेल्जियम Vs कोरिया (भुवनेश्वर) - 5:00 PM
जर्मनी Vs जापान (भुवनेश्वर) - 7:00 PM
15 जनवरी
स्पेन Vs वेल्स (राउरकेला) - शाम 5:00 बजे
इंग्लैंड Vs टीम इंडिया (राउरकेला) - शाम 7:00 बजे
16 जनवरी
मलेशिया Vs चिली (राउरकेला) - 1:00 PM
न्यूजीलैंड Vs नीदरलैंड (राउरकेला) - 3:00 PM
फ्रांस Vs दक्षिण अफ्रीका (भुवनेश्वर) - 5:00 PM
अर्जेंटीना Vs ऑस्ट्रेलिया (भुवनेश्वर) - 7:00 PM
17 जनवरी
कोरिया Vs जापान (भुवनेश्वर) - शाम 5:00 बजे
जर्मनी Vs बेल्जियम (भुवनेश्वर) - शाम 7:00 बजे
19 जनवरी
मलेशिया Vs न्यूजीलैंड (भुवनेश्वर) - 1:00 PM
नीदरलैंड Vs चिली (भुवनेश्वर) - 3:00 PM
स्पेन Vs इंग्लैंड (भुवनेश्वर) - 5:00 PM
टीम इंडिया Vs वेल्स (भुवनेश्वर) - 7:00 PM
20 जनवरी
ऑस्ट्रेलिया Vs दक्षिण अफ्रीका (राउरकेला) - 1:00 PM
फ्रांस Vs अर्जेंटीना (राउरकेला) - 3:00 PM
बेल्जियम Vs जापान (राउरकेला) - 5:00 PM
कोरिया Vs जर्मनी (राउरकेला) - 7:00 PM
24 जनवरी
पहला क्वार्टरफाइनल: भुवनेश्वर - शाम 4:30
दूसरा क्वार्टरफाइनल: भुवनेश्वर - शाम 7 बजे
25 जनवरी
तीसरा क्वार्टरफाइनल: भुवनेश्वर - शाम 4:30
चौथा क्वार्टरफाइनल: भुवनेश्वर - शाम 7 बजे
26 जनवरी
प्लेसमेंट मैच (9वीं-16वीं)
27 जनवरी
पहला सेमीफ़ाइनल: भुवनेश्वर - शाम 4:30
दूसरा सेमीफ़ाइनल: भुवनेश्वर - शाम 7 बजे
29 जनवरी
ब्रॉन्ज मेडल मैच - शाम 4:30
गोल्ड मेडल मैच - शाम 7 बजे
वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम
पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप एक्स, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल, जुगराज सिंह.