Budget 2019: मोदी सरकार ने खेल बजट में की बंपर बढ़ोतरी

खेलो इंडिया कार्यक्रम के लिए भी बजट में 50.31 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. यह पहले 550.69 करोड़ था और अब 601 करोड़ रुपये हो गया है.

खेल IANS|
Budget 2019: मोदी सरकार ने खेल बजट में की बंपर बढ़ोतरी
वित्त मंत्री पियूष गोयल और पीएम मोदी (Photo: ANI)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2019-2020 के लिए खेल बजट में 214.20 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस बढ़ोतरी में से 55 करोड़ रुपये भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को भी दिए जाएंगे. यह साई के लिए आवंटित बजट के अतिरिक्त होगा. अंतरिम बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2019-2020 के लिए कुल खेल बजट को साल 2018-19 के 2002.72 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,216.92 करोड़ कर दिया गया है.

इस बजट से साई के बजट में भी इजाफा हुआ है. पहले साई का बजट 395 करोड़ था जो अब 450 करोड़ हो गया है. इनके अलावा बजट से राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) और खिलाड़ियों के इन्सेंटिव फंड को भी फायदा हुआ है. एनएसडीएफ का बजट दो करोड़ से 70 करोड़ कर दिया गया है जबकि खिलाड़ियों का इन्सेंटिव फंड 63 करोड़ से बढ़ाकर 89 करोड़ कर दिया गया है.

यह भी पढ़े:  आम चुनाव से पहले बजट में लोक लुभावन घोषणायें, पांच लाख रूपये तक कोई कर नहीं, किसानों को नकद समर्थन

खेलो इंडिया कार्यक्रम के लिए भी बजट में 50.31 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. यह पहले 550.69 करोड़ था और अब 601 करोड़ रुपये हो गया है.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img