BCCI vs PCB Controversy: रमीज रजा की वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आने वाले बयान पर इन हस्तियों ने लिया आड़े हाथ, देखें Tweets
भारत- पाकिस्तान की टीम (Photo Credits ANI)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा है कि अगर भारतीय टीम अगले साल एशिया कप के लिए पड़ोसी देश का दौरा नहीं करती है तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2023 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी. एशिया कप 2023 अगले साल सितंबर में पाकिस्तान में खेला जाना है. यह भी पढ़ें: रमीज राजा दिया बड़ा व्यान, कहा- अगर वे एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आए तो हम भी 2023 विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएंगे

जय शाह ने क्या कहा?

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और मांग की है कि इस आयोजन के स्थान में बदलाव किया जाए.

अनुराग ठाकुर ने संभाला मोर्चा 

अब पाकिस्तान टीम के भारत नहीं आने को लेकर पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा के बयान पर भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आ गए हैं. दरअसल, खेल मंत्री से रमीज राजा के बयान के बारे में पूछा गया. उन्होंने समझाया कि सही समय का इंतजार करें. भारत आज खेल की दुनिया में एक बड़ी ताकत है और कोई भी देश इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता.

ट्वीट देखें:

गौतम गंभीर इसका फैसला BCCI पर छोड़ा

रमीज रजा के इस बयान के बाद भारतीय पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि ये BCCI और PCB का फैसला है. वो जो भी फैसला लेंगे, आपस में लेंगे. इसमें तीसरे किसी का कोई दखल नहीं होगा.

ट्वीट देखें: