World Badminton Federation: यूएस ओपन और कनाडा ओपन कोविड-19 के कारण रद्द

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर में प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए इस साल यूएस ओपन और कनाडा ओपन का आयोजन नहीं किया जाएगा।

नई दिल्ली, 12 मार्च: विश्व बैडमिंटन महासंघ (World Badminton Federation) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण विश्व भर में प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए इस साल यूएस ओपन और कनाडा ओपन का आयोजन नहीं किया जाएगा. यह भी पढ़े:  Mithali Raj ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली बनी पहली भारतीय महिला

 यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट है जो बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर का हिस्सा है. इसका आयोजन छह से 11 जुलाई के बीच होना था. कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट है और यह 29 जून से चार जुलाई के बीच खेला जाना था.

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण मौजूदा प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए स्थानीय आयोजकों के पास इन टूर्नामेंट को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘बैडमिंटन अमेरिका और बैडमिंटन कनाडा ने बीडब्ल्यूएफ के साथ सलाह मशविरे और समझौते के बाद यह फैसला किया. ’’

Share Now

\