Australia vs India 2nd Test 2024: एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में पडिक्कल-जुरेल की जगह रोहित शर्मा-शुभमन गिल होंगे; इरफान पठान
Irfan Pathan (Photo Credit: X)

नई दिल्ली, 5 दिसंबर : एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के बाद अब हर किसी की नजर भारत के प्लेइंग-11 पर है. इस बीच पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को लगता है कि वापसी कर रहे रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को एडिलेड में मौका मिलेगा.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इस टेस्ट से बाहर रखा जा सकता है. भारत की प्लेइंग-11 में ये संभावित बदलाव होने की पूरी संभावना है. भारत ने बहुप्रतीक्षित दौरे की धमाकेदार शुरुआत की. टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में 295 रनों की शानदार जीत दर्ज की और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया. यह भी पढ़ें : AUS W vs IND W 1st ODI 2024 Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया का लगा तीसरा झटका, बेथ मूनी 1 रन पर हुई रेणुका सिंह ठाकुर का शिकार

पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की वापसी होगी. वह कप्तान हैं, इसलिए देवदत्त पडिक्कल की जगह वह शामिल होंगे जबकि ध्रुव जुरेल की जगह शुभमन गिल को भी टीम में होना चाहिए." पठान ने कहा कि रोहित को मध्यक्रम में खेलना चाहिए और केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए. राहुल और जायसवाल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में क्रमशः 77 और 161 रन बनाकर दमदार प्रदर्शन किया था.

पठान ने कहा, "केएल राहुल की बल्लेबाजी स्थिति पर बहुत सारे सवाल थे. उन्हें यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. रोहित शर्मा ने अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी की है. इसलिए वह बहुत अच्छी तरह से समायोजित हो पाएंगे. चूंकि यह बहुत अच्छी ओपनिंग थी, इसलिए आप इसे बदलना नहीं चाहेंगे, खासकर पर्थ की जीत के बाद. इसलिए रोहित और शुभमन गिल मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और केएल राहुल और यशस्वी दोनों ओपनिंग करेंगे."