![एशियाई खेल :स्क्वॉश में भारत ने कतर को 2-1 से दी मात, मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में हारी सोनिया और पवित्रा एशियाई खेल :स्क्वॉश में भारत ने कतर को 2-1 से दी मात, मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में हारी सोनिया और पवित्रा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/08/asian-games-380x214.jpg)
जकार्ता: भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 10वें दिन मंगलवार को अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पूल-बी में तीसरी जीत दर्ज की है.भारत ने अपने तीसरे मैच में कतर को 2-1 से हरा दिया. भारत ने इसी के साथ अपने सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं प्रबल कर ली हैं. सौरव घोषाल, हरिंदर पाल सिंह संधू, रमित टंडन, महेश मानगांवकर की टीम ने अपने पहले मैच में इंडोनेशिया को 3-0 से और इसी स्कोर से सिंगापुर को मात दी थी.
वहीं, भारतीय मुक्केबाजों के लिए एशियाई खेलों का 10वां दिन निराशाजनक रहा. भारत की दोनों महिला मुक्केबाज सोनिया लाठर और पवित्रा को क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को अपने-अपने भारवर्ग में हार का सामना करना पड़ा. दो बार की एशियाई और विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया उत्तर कोरिया की सोन ह्वा जो से 57 किग्रा स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में 0-5 से हार गई.
#TeamIndia at the #AsianGames2018
In #Boxing Women's Feather 57kg Quarter-finals bout, #TeamIndia's #SoniaLather lost 5-0 to North Korea's #SonHwaJo!#IAmTeamIndia pic.twitter.com/skjxmCFE1B
— Team India (@ioaindia) August 28, 2018
ह्वा शुरूआत से सोनिया पर हावी रही. उन्होंने अपने आक्रमण से सोनिया को दबाव में ला दिया जिसके कारण सोनिया ठीक से अपना पंच तक नहीं लगा पाई. एक अन्य मुकाबले में 60 किलोग्राम लाइट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पवित्रा को इंडोनेशिया की हुस्वातुन हसाना से ्रसंघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-3 से मात खानी पड़ी.
पहली बार एशियाई खेलों में भाग ले रही पवित्रा ने पहले राउंड को 10-9 से जीता था, लेकिन बाकी के दो राउंड में इंडोनेशिया की मुक्केबाज ने 10-9 से जीत हासिल कर इस मुकाबले को जीत लिया.
बुधवार को दो बार के पदक विजेता विकास कृष्णन (57 क्रिग्रा), अमित पंघल (49 किग्रा) और धीरज रांगी (64 किग्रा) पुरुषों के और सरजुबाला देवी (51 किग्रा) में महिला वर्ग में चुनौती पेश करेंगी.