India vs Pakistan, Asian Champions Trophy 2021: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दी 4-3 से पटखनी, जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Photo Credits: Twitter)

Asian Champions Trophy 2021 Latest Updates: एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी (एसीटी) पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के प्ले आफ में भारतीय धुरंधरों ने पाकिस्तान (Pakistan) को 4-3 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. गत चैंपियन और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारत को उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी (एसीटी) पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मंगलवार को ढाका में जापान के खिलाफ 3-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हालांकि मैच शुरू होने से पहले भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. भारत को एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जापान ने 5-3 से हराया

भारत ने पहले मिनट में हरमनप्रीत सिंह के गोल की मदद से बढत बना ली. इसके बाद सुमित (45वां मिनट), वरूण कुमार (53वां मिनट) और आकाशदीप सिंह (57वां मिनट) ने गोल दागे . पाकिस्तान के लिये अफराज (10वां), अब्दुल राणा (33वां) और अहमद नदीम (57वां) ने गोल किये.

भारत की इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर यह दूसरी जीत थी. इससे पहले राउंड रॉबिन चरण में भारत ने पाकिस्तान को 3 . 1 से हराया था. मस्कट में पिछली बार हुए टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता रहे थे. कुछ ही समय में जापान खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा.