एशिया कप 2018: टीम इंडिया का ऐलान, विराट को आराम, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

बता दें कि टीम इंडिया पहला मैच 18 सितंबर को खेलेगी और पाकिस्तान के साथ 19 को पाक के साथ होगा. 2018 एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम और अबू धाबी में शेख जायद स्टेडियम में में एशिया कप खेला जाएगा

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Image: PTI/File)

नई दिल्ली.  15 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है. उसके लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है. शुक्रवार को मुंबई में बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के कप्तान की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. वहीं विराट कोहली इस टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे. वहीं इस बार भारत और पाकिस्तान भी एक दूसरे से भिड़ेंगे. बता दें कि टीम इंडिया पहला मैच 18 सितंबर को खेलेगी और पाकिस्तान के साथ 19 को पाक के साथ होगा.

टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को पहली बार जगह दी गई है जबकि यो-यो टेस्ट में विफल होने के कारण इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू को एक बार फिर चयनकर्ताओं ने मौका दिया है. वहीं, केदार जाधव टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं.

2018 एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम और अबू धाबी में शेख जायद स्टेडियम में में एशिया कप खेला जाएगा. अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के अलावा छठी टीम एशियन क्रिकेट काउंसिल क्वालिफायर टूर्नामेंट की विजेता टीम होगी.

एशिया कप के लिए16 सदस्यीय भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, केएल राहुल, अंबति रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर)

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\