क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, कोर्ट ने 15 दिन में पेश होने का दिया निर्देश
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ गई है. बताना चाहते है कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद मामले में अदालत ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसके साथ ही कोर्ट उन्हें 15 दिन के भीतर कोर्ट के समक्ष सरेंडर करने का आदेश दिया है.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ गई है. बताना चाहते है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) के बीच चल रहे विवाद मामले में पश्चिम बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसके साथ ही कोर्ट उन्हें 15 दिन के भीतर कोर्ट के समक्ष सरेंडर करने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने उनके खिलाफ 2018 में मारपीट और घरेलु हिंसा, मारपीट, बलात्कार और हत्या करने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का तलाक मामला कोलकाता कोर्ट (Kolkata Court) में चल रहा है. कोर्ट ने कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) को निर्देश देते हुए कहा कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अगर 15 दिन में कोर्ट के समक्ष सरेंडर नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए. यह भी पढ़े-मोहम्मद शमी के घर पर हंगामा मचाने के आरोप में पत्नी हसीन जहां गिरफ्तार, बाद में मिली जमानत
शमी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट-
ज्ञात हो कि इससे पहले शमी की पत्नी हसीन जहां (Hasinn Jahan) को अपने पति के घर में घुसकर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था और बाद में उन्हें रिहा कर दिया था. हसीन ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर गांव में शमी के घर जाकर खूब हंगामा किया था.
गौरतलब है कि हसीन जहां आईपीएल (IPL) के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए चीयर लीडर के तौर पर काम कर रही थी. इसी बीच मोहम्मद शमी और हसीन जहां (Hasin Jahan) की मुलाकात हुई . जिसके बाद दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई.शमी और हसीन ने 2014 में शादी कर ली. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हसीन जहां (Hasin Jahan) की एक बेटी भी है. जो फिलहाल हसीन जहां के साथ ही रहती है.