2023 Men’s FIH Hockey World Cup Live Streaming: कल से शुरू होगा हॉकी वर्ल्ड कप, जानें भारत में कब कहां और कैसे देखें लाइव टेलीकास्ट

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच होगा. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के बीच 44 मुक़ाबले खेले जाएंगे. भारत और स्पेन का मैच शाम सात बजे से शुरू होगा.

एफएचआई मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत 13 जनवरी से FIH पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) के 15वें एडिशन की मेजबानी करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. पुरुषों के एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में बेल्जियम (Belgium) अपना खिताब बचाने उतरेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) को ताज के लिए फेवरेट माना जा रहा है. मेजबान टीम इंडिया (Team India) भी इस बार दावेदारों की लिस्ट में शामिल है, टीम इंडिया ने आखिरी बार 1975 में हॉकी वर्ल्ड कप जीता था. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी से स्पेन के खिलाफ करेगा.

एक बार फिर से इंडियन फैंस हॉकी टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं. मनप्रीत सिंह एंड कंपनी ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद ओडिशा में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण टीवी पर किया जाएगा जबकि ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म भी फैंस इसका लुत्फ उठा सकते हैं. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup: कल से शुरू होगा हॉकी का महाकुंभ, यहां देखें इस टूर्नामेंट पूरा फॉरमेट

बता दें कि टीम इंडिया अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में 15 जनवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी. अपने अंतिम लीग मैच में भारतीय टीम 19 जनवरी को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में वेल्स से भिड़ेगी. नॉकआउट राउंड 22 जनवरी से शुरू होगा और 29 जनवरी को फ़ाइनल मैच खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुक़ाबला 29 जनवरी को ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

भारत में पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फ़र्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी टीवी चैनलों पर किया जाएगा. यूज़र्स को अपने संबंधित डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ चैनलों की मेंबरशीप लेनी होगी. वहीं, इस वर्ल्ड कप का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर निःशुल्क उपलब्ध होगी.

बता दें कि इस बार टीम इंडिया ग्रुप-डी इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ है. इनमें एफआईएच रैंकिंग में सिर्फ इंग्लैंड की टीम भारत से ऊपर है. टीम इंडिया छठे और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है. स्पेन आठवें और वेल्स 15वें पायदान पर है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 13 जनवरी को स्पेन, दूसरा 15 जनवरी को इंग्लैंड और तीसरा 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ होगा.

Share Now

\