2018 फीफा वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे ब्रिटिश रेफरी

फीफा ने इस टूर्नामेंट के लिए 36 अधिकारियों का चयन किया है, लेकिन इसमें इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और नॉर्थन आयरलैंड से एक भी अधिकारी शामिल नहीं है

फीफा ने 63 सहायक रेफरियों का चयन किया है, लेकिन इसमें एक भी रेफरी ब्रिटेन का नहीं है (Photo: Getty)

रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप में खेले जाने वाले मैचों से ब्रिटिश रेफरी नदारद रहेंगे. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 1938 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि विश्व कप टूर्नामेंट में ब्रिटिश रेफरी नजर नहीं आएंगे.

फीफा ने इस टूर्नामेंट के लिए 36 अधिकारियों का चयन किया है, लेकिन इसमें इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और नॉर्थन आयरलैंड से एक भी अधिकारी शामिल नहीं है. इसके अलावा, विश्व कप में पहली बार वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) का इस्तेमाल किया जाएगा.

फीफा ने 63 सहायक रेफरियों का चयन किया है, लेकिन इसमें एक भी रेफरी ब्रिटेन का नहीं है. उल्लेखनीय है कि 14 जून से 15 जुलाई तक रूस में फीफा विश्व कप का आयोजन होगा.

रूस को दिसम्बर, 2010 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी. इसमें इंग्लैंड, पुर्तगाल और स्पेन तथा बेल्जियम और नीदरलैंड्स को रूस ने कड़ी टक्कर दी थी. विश्व कप के मैचों की मेजबानी के लिए रूस ने 11 शहरों-मॉस्को, सैंट पीटर्सबर्ग, सोचि, कजान, सरांस्क, कलिनिनग्रांड, वोल्गोग्राड, रुस्तोव-ऑन-डॉन, निझ्नी नोवगोरोड, येकातेरिनबुर्ग और समारा का चयन किया है.

बता दें कि टिकट बिक्री के अंतिम चरण की शुरुआत 18 अप्रैल से होगी और टूर्नामेंट के अंतिम मैच तक जारी रहेगी.

Share Now

\