पाकिस्तान: बलूचिस्तान स्थित मस्तुंग जिले में ईद ए मिलादुन्नबी के जुलूस में भीषण धमाका हुआ, जिसमें करीब 55 लोगों की मौत हुई है. वहीं  100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जुलूस की सुरक्षा में लगी पुलिस जीप में विस्फोट किया गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि लोगों के चीथड़े हवा में कई फुट ऊपर तक उड़ गए. इस विस्फो में एक डीएसपी की भी मौत हुई है. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं, पाकिस्तानी तालिबान ने तुरंत इससे दूरी बना ली है.

देखें धमाके का खौफनाक VIDEO-

पाकिस्तान में आज शाम दूसरा धमाका भी हुआ. दूसरा धमाका जुमे की नमाज के दौरान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की हंगू मस्जिद में हुआ. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 4 लोगों मौत हो गई, जबकि 12 जख्मी हो गए. विस्फोट के समय मस्जिद में 30 से 40 नमाजी मौजूद थे. हंगू जिला पुलिस अधिकारी निसार अहमद ने हताहतों और चोटों की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि ब्लास्ट उस समय हुआ जब मस्जिद में जुमे का खुतबा (प्रवचन) हो रहा था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)