Top Secret Files Leaked: पेंटागन की 'टॉप सीक्रेट फाइल्स' लीक, अमेरिका समेत इन देशों को है नया खतरा
इन दस्तावेजों से अमेरिका के उन सहयोगियों के सामने जोखिम खड़ा हो गया है, जिन्होंने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर दूरी बनाने की कोशिश की.
2023 Pentagon Document Leaks: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन (Pentagon) से कई 'टॉप सीक्रेट फाईले' लीक हुई है, जिसकी वजह से दुनियाभर में कोहराम मचा गया है. अमेरिका के 100 से अधिक खुफिया दस्तावेज लीक हुए हैं, जिनमें यूकेन युद्ध, रूस और यूक्रेन की युद्ध क्षमताओं के आकलन, युद्ध में उनके सैनिकों की भागीदारी और रूस चीन और मध्यपूर्व से जुड़ी गोपनीय जानकारी शामिल हैं.
ये दस्तावेज यूक्रेन में चल रहे युद्ध और इजरायल, दक्षिण कोरिया तथा तुर्की सहित सहयोगियों के बारे में जानकारी देते हैं. इन दस्तावेजों से अमेरिका के उन सहयोगियों के सामने जोखिम खड़ा हो गया है, जिन्होंने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर दूरी बनाने की कोशिश की. इन खुफिया दस्तावेजों में से कुछ में कहा गया है कि आखिर किन परिस्थितियों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह के गोपनीय दस्तावेज लीक होने से विभिन्न देशों के सूत्रों की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ हो सकता है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)