US Debt Ceiling Bill: अमेरिका के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. तेजी से कर्ज डिफॉल्ट के ओर बढ़ रहे अमेरिका में डेट सीलिंग बिल को मंजूरी मिल गई है. US कांग्रेस यानी संसद ने बिल को मंजूरी दे दी है. अब सभी की नजरे US सीनेट पर टिकी हुई है. क्योंकि इस बिल को अभी सीनेट से मंजूरी मिलना बाकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीनेट से अपील की है कि डील पर जल्द से जल्द वोट करें.
आर्थिक मंदी के खतरे से घीरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए डेट सीलिंग अहम ट्रिगर है. इस बिल के पक्ष में 314 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में 117 वोट पड़े. डेट डिफॉल्ट को टालने के लिए इस बिल को पास किया गया है. बता दें कि सीनेट में बिल को मंजूरी मिलने के बाद अगले 2 साल के लिए US की कर्ज सीमा को बढ़ा दी जाएगी.
अमेरिका में सरकार अपने खर्च को चलाने के लिए कर्ज लेती है. हालांकि, इकोनॉमी के लिहाज से कर्ज की सीमा तय होती है. बता दें कि अमेरिका में 1960 से अब तक कर्ज की सीमा में 78 बार बदलाव किए जा चुके हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)