ट्विटर की कमान संभालते ही एलन मस्‍क लगातार एक्शन में हैं. ट्विटर के इंटरनल मेल में साफ कह दिया गया है कि आज यानी शुक्रवार से छंटनी शुरू हो जाएगी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस इंटरनल ई-मेल के हवाले से बताया है कि ट्विटर शुक्रवार को ग्‍लोबल लेवल पर छंटनी शुरू करेगी और बड़ी संख्‍या में कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.

रॉयटर के मुताबिक, ट्विटर कंपनी ने बृहस्‍पतिवार को अपने स्‍टाफ को भेजे गए ई-मेल में लिखा है कि Twitter को वापस मुनाफे की राह पर लाने की कोशिशें जारी हैं. इस प्रक्रिया के दौरान हमें कुछ मुश्किल फैसलों से गुजरना पड़ रहा है. यह प्रक्रिया ग्‍लोबल लेवल पर कर्मचारियों की छंटनी को लेकर शुरू की जा रही है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)