Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए हमले के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हैं. आबे पर हुए हमले के बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ( Japanese PM Fumio Kishida) का बयान आया है. उन्होंने मीडिया के संबोधन में इस घटना को बर्बर और दुर्भावनापूर्ण बताया है. पीएम फुमियो किशिदा ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम वो सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं. वहीं आगे फुमियो किशिदा ने कहा कि इस समय, डॉक्टर शिंजो आबे को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्हें हर संभव बचाया जाएगा.
बता दें कि आबे संसद के ऊपरी सदन के लिए रविवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर आज सुबह में एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण देने के लिए खड़े हुए थे, तभी कथित तौर पर उन पर यह हमला किया गया. जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई.
यह बर्बर और दुर्भावनापूर्ण है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम वो सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं... इस समय, डॉक्टर शिंजो आबे को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
(रॉयटर्स) pic.twitter.com/eo2HQdiaS4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)