Theft On First Day Of Job: कैमरे के सामने चुरा लिए 53 आईफोन, नौकरी के पहले ही दिन सेल मैनेजर ने लगाया 26 लाख का चूना

मॉस्को इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में नौकरी के पहले ही दिन 53 नए आईफोन चुराने के बाद हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स को इस स्टोर में सेल्स मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया था.

ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मॉस्को के एक दुकान में आईफोन चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक रूसी व्यक्ति को हाल ही में मॉस्को इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में नौकरी के पहले ही दिन 53 नए आईफोन चुराने के बाद हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स को इस स्टोर में सेल्स मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया था.

हैरानी की बात तो ये हैं कि ये सारी हरकत वो कैमरे के सामने कर रहा था. वीडियो क्लिप में एक आदमी को इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर को लूटते और एक छोटे सूटकेस और कई बैगों में ढेर सारे आईफोन को भरते हुए देखा जा सकता है. ये भी पढ़ें- अमेरिका के जिम में एक शख्स ने भारतीय छात्र के सिर पर किया चाकू से वार

44 वर्षीय शख्स इस वारदात में इतना तल्लीन था कि उसे निगरानी कैमरे से कोई फर्क नहीं पड़ा उसने ना सिर्फ आईफोन, बल्कि इस  53,000 रूबल (47,351 रुपये) भी ले लिए और सामने वाले दरवाजे से बाहर चला गया.

आरोपी चोर ने कोई मास्क नहीं लगा रखा था, जिस कारण उसे आराम से पहचान लिया गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इसको लेकर पुलिस ने जब छानबीन की तो मामले का खुलासा हुआ. आरोपी के घर पर भी आईफोन्स के हैंडसेट मिले हैं. शख्स ने मॉस्को से घर जाते वक्त रास्ते में ही कुछ आइफोन बेच दिए थे. दुकान के मालिक के मुताबिक कैश और मोबाइल को मिलाकर उसने दुकान को लगभग 26 लाख का नुकसान पहुंचाया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\