Nuclear Weapons in Belarus: जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा ऐलान, बेलारूस में तैनात करेंगे परमाणु हथियार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा कि वह पड़ोसी बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियार तैनात करेंगे. पुतिन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका "दशकों से" अपने सहयोगियों के क्षेत्र में ऐसे हथियार रख रहा है.
Nuclear Weapons in Belarus: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा कि वह पड़ोसी बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियार तैनात करेंगे. पुतिन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका "दशकों से" अपने सहयोगियों के क्षेत्र में ऐसे हथियार रख रहा है. पुतिन ने यह भी धमकी दी कि अगर कीव को पश्चिमी देशों से ऐसे ही गोला-बारूद मिलता रहा तो अंजाम ठीक नहीं होगा.
गौरतलब है कि यूक्रेन पर लगातार बम गिराने पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) की ओर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जा चुका है. वारंट जारी होने के बाद पुतिन के सहयोगी और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पुतिन को गिरफ्तार करने की किसी भी कोशिश को रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा माना जाएगा. Pakistan Econimic Crisis: पाकिस्तान में जानलेवा महंगाई, मुफ्त आटे के लिए मची भगदड़ में अब तक 4 लोगों की मौत
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) ने अब तक करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है. इसके चलते हजारों मौतें हुई हैं. लाखों की संख्या में लोगों को अपना बसा-बसाया घर-कारोबार छोड़ना पड़ा है. विनाशकारी हथियारों के चलते यूक्रेन पूरी तरह से तबाह हो गया है. यहां की अरबों डॉलर की संपत्ति खाक हो चुकी है. इस नुकसान से उबरने में यूक्रेन को दशकों लग जाएंगे.
विश्व बैंक का मानना है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन का पुनर्निर्माण करने के लिए करीब 411 अरब डॉलर रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ये राशि सिर्फ अब तब हुए नुकसान की भरपाई के लिए है. बता दें यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध अभी जारी है.
बता दें कि फरवरी 2022 से शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध में करीब 20 लाख घरों को क्षति पहुंची है. इसके अलावा 650 एंबुलेंस या तो बेकार हो गए हैं या चोरी हो गए हैं. युद्ध में अब तक 9,655 लोगों की मौत हुई है, इसमें 461 बच्चे शामिल हैं. यह आंकड़ा कम या ज्यादा भी हो सकता है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)