Pakistan: नवाज शरीफ का वनवास खत्म! अक्टूबर में लौट सकते हैं पाकिस्तान, संभालेंगे चुनाव की कमान

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि वे 10 और 15 अक्टूबर से पहले वतन वापसी कर सकते हैं. वह चुनावों के दौरान अपनी पार्टी की कमान संभाल लेंगे.

Nawaz Sharif Will Return Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक बार फिर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि नवाज शरीफ का वनवास खत्म होने वाला है और वे जल्द ही पाकिस्तान लौटेंगे.

शहबाज शरीफ का कार्यकाल खत्म होने के बाद पाकिस्तान में इन दिनों कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार चल रही है. ऐसे में आम चुनावों के मद्देनजर संभावना जताई जा रही है लंदन में रह रहे नवाज शरीफ 15 अक्टूबर या इससे पहले पाकिस्तान लौट सकते हैं.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि वे 10 और 15 अक्टूबर से पहले वतन वापसी कर सकते हैं. वह चुनावों के दौरान अपनी पार्टी की कमान संभाल लेंगे. खुद उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि की थी कि चुनाव से जुड़े सारे कैंपेन और प्लानिंग नवाज के हिसाब से ही होगी और वहीं पार्टी लीड करेंगे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\