BRICS Summit 2023: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वें BRICS सम्मेलन का आयोजन चल रहा है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (China president Xi Jinping) भी ब्रिक्स समिट में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन इस दौरान एक ऐसी अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसका वीडियो जमकर वायरल (Xi Jinping Video Viral) हो रहा है.
क्या है मामला
जब चीनी राष्ट्रपति रेड कार्पेट पर पहुंचे तो उनके एक बॉडीगार्ड सहयोगी को वहां मौजूद सुरक्षा अफसरों ने रोक लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस घटना पर शी जिनपिंग यह देखते ही हैरान रह गए. वे बार-बार पलटकर देखते हैं, लेकिन वह समझ नहीं पाते कि माजरा है क्या?
वीडियो में देखाजा सकता है कि बॉडीगार्ड तेजी से चीनी राष्ट्रपति के पीछे आ रहा है, लेकिन तब तक जिनपिंग दरवाजे से भीतर दाखिल हो जाते हैं. दरवाजे से उनका बॉडीगार्ड अंदर दाखिल होना चाहता है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की सिक्युरिटी उसे पकड़ लेती हैं. ऐसी स्थिति में शी जिनपिंग असहज हो जाते हैं. जिनपिंग पलटकर अपने स्टाफ को खोजते रहे, लेकिन कोई नहीं दिखा.