Brussels Shooting: बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में स्वीडन के दो लोगों की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने खुद को बताया ISIS का सदस्य | Video

बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में स्वीडन के दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद स्कूटर से भाग गए. बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने इस घटना को आतंकी करार दिया है.

बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में स्वीडन के दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद स्कूटर से भाग गए. बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने इस घटना को आतंकी करार दिया है. बेल्जियम ने इस घटना के बाद ब्रुसेल्स में आतंकी अलर्ट बढ़ा दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर एक शख्स ने दावा किया कि वह ब्रुसेल्स की घटना का हमलावर है और इस्लामिक स्टेट (ISIS) से है.

इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब दोनों देशों के बीच सोमवार शाम को मैच होने वाला था. पुलिस की प्रवक्ता इल्से वंडे कीरे ने कहा कि अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\