Ericsson Layoff: टेलीकॉम हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी एरिक्सन अपने खर्च में कटौती करने के लिए दुनियाभर में 8500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. कंपनी ने कर्मचारियों को मेमो जारी कर दिया है. कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव बोर्जे एकहोल्म ने कर्मचारियों को भेजे मेमो में लिखा की कर्मचारियों छंटनी उस देश के प्रैक्टिस के आधार पर किया जाएगा और अलग अलग देशों में इसका तरीका अलग होगा.
कंपनी ने चौथे तिमाही के लिए जो नतीजे घोषित किए थे वो उम्मीदों से कम थे. अमेरिका समेत दूसरे रीजन में भी 5जी इक्वीपमेंट की मांग में कमी आई है. टेलीकॉम इक्वीपमेंट की मांग में कमी के चलते कंपनी ने 2023 के आखिर तक 880 मिलियन डॉलर तक खर्च घटाने का फैसला किया है.
आर्थिक संकट और मंदी की आशंका के चलते कई टेक कंपनियां बड़ी संख्या में छंटनी कर चुकी हैं जिसमें अमेजन से लेकर ट्विटर, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम शामिल है. layoffs.fyi के मुताबिक, ग्लोबल स्तर पर 104 टेक कंपनियों ने जनवरी के कुछ ही हफ्तों यानी कि 15 दिनों में 26,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
Ericsson to lay off 8,500 employees -memo https://t.co/HyDzURANgU pic.twitter.com/5DinxBW6Tq
— Reuters (@Reuters) February 24, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)