ISRO's Aditya L1 Big Update: सूर्य के अज्ञात पहलुओं की खोज करेगा आदित्य एल-1, जानें कहां पहुंचा? (VIDEO)

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद आदित्य एल1 अपने सफ़र के लिए निकला है. सफ़र पर निकलने के बाद इसरो की तरफ से हर दिन पल-पल की जानकारी दी जा रही है. इसरो की तरफ से मंगलवार को भी आदित्य एल1 की जानकारी दी गई है.

ISRO's Aditya L1 Big Update: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद आदित्य एल1 अपने सफ़र के लिए निकला है. सफ़र पर निकलने के बाद इसरो की तरफ से हर दिन पल-पल की जानकारी दी जा रही है. इसरो की तरफ से मंगलवार को भी आदित्य एल1 की जानकारी दी गई है. इसरो के एसोसिएट निदेशक अपूर्व भट्टाचार्य ने कहा कि इसरो का आदित्य एल1 सूर्य से निकलने वाली सौर ज्वालाओं और पृथ्वी पर पड़ने वाले प्रभावों को मापने पर ध्यान केंद्रित करेगा. "आदित्य एल1 को एल1 कक्षा में स्थापित किया जाएगा और यह दोनों काम करेगा, एक्स-रे के माध्यम से सूर्य की इमेजिंग और सौर ज्वालाओं की माप, जिसे हम सौर तूफान कहते हैं, जो सूर्य से निकलती है. यह अध्ययन करेगा कि यह कैसे प्रभावित करने वाला है पृथ्वी और क्या हम इसका मॉडल बना सकते हैं.

वहीं इससे पहले इसरो की तरफ से बताया गया कि भारत के पहले सूर्य मिशन के तहत सूरज के बाहरी वातावरण के अध्ययन के लिए भेजे गए आदित्य-एल1 यान की पृथ्वी की कक्षा से संबंधित तीसरी प्रक्रिया रविवार तड़के सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई. इसरो ने बताया कि अंतरिक्ष एजेंसी के बेंगलुरु स्थित टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\