Chandrayaan 3 Google Doodle: गूगल ने चंद्रयान की सफलता पर बनाया स्पेशल डूडल, खास अंदाज में मनाया जश्न

फेमस सर्च इंजन Google ने भी चंद्रयान की सफलता का सेलिब्रेशन किया है. गूगल ने अपना डूडल चेंज कर इस खास पल का जश्न मनाया.

Chandrayaan 3 Google Doodle: चंद्रयान 3 की सफलता का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. ऐसे में सर्च इंजन गूगल ने भी एक खास डूडल के जरिए जश्न मनाया है. गूगल के डूडल में दिखाया है कि किस तरह से चंद्रयान 3 चांद के दक्षिण ध्रुव के हिस्से में सफलतापूर्वक लैंड कर गया है. इसके बाद रोवर बाहर निकलता है. इससे चांद भी बहुत खुश है. साथ ही डूडल के आखिरी में पृथ्वी को भी दिखाया गया है.

इससे पहले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर चंद्रयान 3 के सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए बधाई दी थी. आपको बता दें कि चंद्रयान 3 ने चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी. ऐसा करने वाला भारत पहला देश बन गया है.

ISRO ने 14 जुलाई को 3,897.89 किलोग्राम के चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान को सतीश धवन अंतिरक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया था. 42 दिन की यात्रा के बाद चंद्रयान-3 का लैंडर सफलतापूर्वक चांद पर लैंड हो गया.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\