WTC Final Viral Video: मैच के दौरान मराठी में प्लान बनाते नजर आए अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा हैं. चौथे दिन का खेल जारी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और दिग्गज आलराउंडर शार्दुल ठाकुर मराठी में प्लान बनाते नजर आ रहे हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा हैं. चौथे दिन का खेल जारी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और दिग्गज आलराउंडर शार्दुल ठाकुर मराठी में प्लान बनाते नजर आ रहे हैं. मैच के तीसरे दिन जब ये दोनों बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे तब मराठी में एक दूसरे से बात करके प्लान बना रहे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं और इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

इससे पहले  तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 44 ओवर में चार विकेट खोकर 123 रन बना लिए थे. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 121.3 ओवरों में 449 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 163 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. वहीं, पहली पारी में टीम इंडिया 69.4 ओवर में महज 296 रन बनाकर आलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों की बढ़त बना ली हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\