एशिया कप 2023 का आखिरी सुपर फोर मुकाबला आज टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं. बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं, टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. अब उसका फाइनल में श्रीलंका से मुकाबला होगा. टीम इंडिया के पास बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का अच्छा मौका है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. राउंड-4 के आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में 5 बदलाव हुए हैं. इस बीच टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 265 रन बनाई. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबले जीतने के लिए 50 ओवर में 266 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने महज 117 गेंदों पर शतक जड़ दिया हैं. इसके साथ ही शुभमन गिल ने आज के मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया हैं. 2023 में 1,500 प्लस इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही साल 2023 में 5 से ज्यादा इंटरनेशनल शतक वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. साल 2023 में 1000 प्लस वनडे रन बनाने वाले भी बल्लेबाज बन गए हैं.
👉 Players with 1,500+ international runs in 2023: Shubman Gill
👉 Players with 5+ international hundreds in 2023: Shubman Gill
👉 Players with 1000+ ODI runs in 2023: Shubman Gill
It's his world 🤷♀️ #INDvBAN LIVE ▶️ https://t.co/AMJLzWVWJV#AsiaCup2023 pic.twitter.com/Nb8MsqKlsj
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 15, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)