PBKS vs CSK, IPL 2024 53th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मोहाली (Mohali) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. यह इस सीजन पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान भी है. लीग के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया था. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की नजर रविवार को हिसाब चुकता करने पर होगी.
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 मुकाबले खेले हैं.इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है. ऋतुराज गायकवाड़ की टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. उधर, पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पंजाब किंग्स ने 10 मैचों में से महज 4 में ही जीत हासिल की है. पंजाब किंग्स 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर शुमार हैं. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस सीजन दूसरी बार दोनों टीमों के बीच भिडंत होगी. पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से जीत मिली थी. आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 1 मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले को पंजाब किंग्स ने अपने नाम किया था. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों ने 2 मुकाबले खेले थे और दोनों में पंजाब किंग्स को जीत मिली थी.
पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिखर धवन ने 29 मैच की 29 पारियों में 44.04 की औसत से 1,057 रन बनाए हैं. इस दौरान धवन की की स्ट्राइक रेट 131.79 की रही है. शिखर धवन के अलावा पंजाब किंग्स का कोई भी एक्टिव बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. जॉनी बेयरस्टो ने सीएसके के खिलाफ 7 मुकाबले खेले हैं और 128.82 की स्ट्राइक रेटसे 143 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. पंजाब किंग्स के दिग्गज गेंदबाज हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 मैच में 18.21 की शानदार औसत के साथ 14 विकेट झटके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के इन बल्लेबाजों ने किया है कमाल का प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 32 मुकाबले खेले हैं. इसकी 26 पारियों में एमएस धोनी ने 47.78 की औसत और 149.33 की स्ट्राइक रेट से 669 रन बनाए हैं. एमएस धोनी के अलावा स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 मैच में 31 की औसत के साथ 496 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा के बल्ले से 29 मैच में 324 रन निकले हैं. वहीं, गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 12 मैच में 18 विकेट झटके हैं. रवींद्र जडेजा के नाम 16 विकेट है.
धर्मशाला स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में आईपीएल के 11 मैच खेले गए हैं. 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 5 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 मुकाबले खेले हैं. टीम को 1 मैच में जीत और 1 मैच में हार मिली है. पंजाब किंग्स ने यहां 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स को 5 मैच में जीत और 6 मैच में टीम को हार मिली है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)