KKR vs RCB, IPL 2024 36th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के होमग्राउंड के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शानदार फॉर्म में हैं 6 में से 4 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस सीजन में 7 में से सिर्फ एक मैच में जी हासिल की है और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचले यानी 10वें नंबर पर मौजूद है. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 222 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से यश दयाल और कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 223 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को चौथा बड़ा झटका लगा हैं. रजत पाटीदार 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का स्कोर 138/4.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)